T10 league में हुई छक्को की बरसात।अफगानी खिलाड़ी का धमाल।
|
T10 लीग दुसरे सीजन में कल रात sindhis और Maratha arbians के बीच हुए क्वालिफायर मैच में
Maratha arbians की तरफ से खेलने वाले अफगानी खिलाड़ी नजीबुल्लाह जादरान ने एक तुफानी पारी खेलकर अपनी टीम को प्लेआफ की दौड़ में शामिल कर दिया।
नजीबुल्लाह की आतिशी पारी।
Photo source-- google.co.in |
पहले बल्लेबाजी करते हुए sindhis ने कप्तान शेन वाटसन के 46(28) की मदद से 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 98 रन का स्कोर खड़ा किया। अब maratha arbians को जीत के लिये 10 ओवर में 99 रन की जरूरत थी।
जिसे maratha arbians की टीम ने नजीबुल्लाह जादरान केे 24 बाल में 60* रन जिसमें 7 छक्के और 3 चौके की मदद से 7.1 ओवर में 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
इग्लैंड के बल्लेबाज alex hales ने भी 30(16) रन का योगदान दिया।
Comments
Post a Comment