Ind vs Aus 1st Test इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 31 रन से हराया।
Ind 1st innings - 250 Allout
Aus 1st innings - 235 Allout
Ind 2nd innings - 307 All-out
Aus 2nd innings - 291 Allout
एडिलेड- भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैंच में भारत ने आस्ट्रेलिया को 31 रन से हराकर 4 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।
Image src- cricbuzz |
15 साल बाद इंडिया ने आस्ट्रेलिया में जीता टेस्ट मैच।
2003 में सौरव गांगुली की कप्तानी में इंडिया ने आखिरी बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच जीता था। उसके बाद अब कोहली की कप्तानी में इंडिया नें 15 साल बाद आस्ट्रेलिया को आस्ट्रेलिया में हराया है।
Image src- cricbuzz |
भारतीय बालरो के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम आस्ट्रेलिया को हराने में सफल हुई।
भारतीय गेंदबाजो ने अपनी सटिक और आक्रमक गेंदबाजी से आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजो को पस्त कर दिया।
भारत के तेज गेंद बाज और स्पीनर ने बहुत ही कसी हुई गेंदबाजी की जिसके कारण आस्ट्रेलिया को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा। और अन्ततः उन्होने अपना धैर्य खो दिया और उन्हे हार का सामना करना पड़ा ।
भारतीय गेंदबाजो का प्रदर्शन ।
Image src - cricbuzz |
Comments
Post a Comment