Ind vs Aus 3rd test match इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 137 रनो से हराया।
मेलबर्न- में हो रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैंच में इंडिया ने आस्ट्रेलिया को 137 रनो से हराकर 4 टेस्ट मैंचो की सीरीज में (2-1) से बढ़त हासिल कर ली ।
ये इंडिया की आस्ट्रेलिया में 7वी टेस्ट जीत है, और कप्तान विराट कोहली की विदेश में 11वी जीत है।
मैंच समरी
IND 1st Innings - 443/7
AUS 1st Innings - 151 All Out
IND 2nd Innings - 106/8
AUS 2nd Innings - 261 All Out
बुमराह को मिला मैन आफ दी मैंच का अवार्ड।
जसप्रीत बुमराह आस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैंच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए मैन आफ दी मैंच का अर्वाड अपने नाम किया।
बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैंच में पहली पारी में 6 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को 151 रनो पर आल आउट कर इंडिया को विशाल बढ़त दिलाई , हालाकि रवीन्द्र जडेजा ने भी बुमराह का अच्छा साथ दिया और उन्होने भी पहली पारी में 2 अहम विकेट लिये।
दुसरी पारी में भी इंडियन गेंदबाजो ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और बुमराह ने 3 विकेट लिये और जडेजा ने 3 विकेट लिये इंशात और शमी ने 2- 2 विकेट झटके।
बुमराह ने इस सीरीज में अभी तक 20 विकेट लिये है।जो इस सीरीज में सबसे ज्यादा है।
आस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस ने खेली जबरदस्त पारी।
आस्ट्रेलिया के उपरी क्रम के खराब प्रदर्शन के बाद आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने बहुत बढ़िया पारी खेली जिसमें उन्होने 114 बालो का सामना करते हुए 63 रन बनाये।
Comments
Post a Comment