Ind vs Aus 1st Test - इंडियन बालरो का धमाल आस्ट्रेलिया को किया 235 रन पर आल आउट।
एडिलेड में चल रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया अपनी पहली इनिंग में 250 रन का पिछा करते हुए 235 रन पर आलआउट हो गई।
जिससे भारतीय टीम को 15 रन की बढ़त मिल गई। हालाकि ये बढ़त कोई ज्यादा प्रभाव नही डालेगी आस्ट्रेलियन टीम पर,लेकिन भारतीय टीम को और उनके बालरो का मनोबल जरूर बढ़ा होगा।
इंडियन बालरो की शानदार गेंदबाजी ।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडियन बल्लेबाजो ने भले ही खराब प्रदर्शन किपा हो लेकिन बालरो ने जमकर गेंदबाजी की है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया की खराब बल्लेबाजी के चलते इंडियन टीम केवल 250 रन ही बना सकी। लेकिन भारतीय गेंदबाजो ने आस्ट्रेलियन टीम को 235 रन पर आल आउट करके भारतीय टीम को वापसी करने का मौका दे दिया।
भारत के सभी गेंदबाजो ने विकेट लिये।
4 - अश्विन - 34 ओवर 9 मेडन और 57 रन देकर 3 विकेट ।
Comments
Post a Comment