Skip to main content

India vs cricket Australia XI Day 2 टीम इंडिया का स्कोर 238/4पृथ्वी शॉ ने 66 रन बनाये। ,🎻🏆🏆🥉🥉🏏🏏

India vs Cricket Australia XI के खिलाफ practice match में पृथ्वी शॉ ने 66 और चेतेश्वर पुजारा ने 54* रन बनाये-

6 जनवरी से शुरु हो रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच test match    से पहले प्रैक्टिस मैच में भारत ने लंच के बाद 56 ओवर में 4 विकेट खोकर 238 रन बना लिये है।

पृथ्वी शॉ का फार्म बरकरार - 


पृथ्वी का फार्म आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच मे भी बरकरार रहा उन्होने मात्र 69 बाल में 11 चौको की मदद से 66 रन ठोक करआउट हो गये। उन्होने Windies के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का आगाज किया था ।
और वहा पर अपने पहले ही मैच मे शतक ठोक दिया। 
इसी कारण से उन्हे आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया।

लोकेश राहुलका खराब फार्म जारी-


Windies के खिलाफ राहुल का खराब फार्म आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में दिखा वो केवल 3 रन बनाकर आउट हो गये।

विराट कोहली और पुजारा ने अर्द्धशतक लगाये -

भारतीय फैन्स के लिये बढ़िया खबर ये कि कोहली का फार्म बरकरार उन्होने अपनी पारी में 87 बाल में 67 रन बनाए ।
कोहली ने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 7 चौके ओर 1 द्दक्का लगाया।

कोहली और पुजारा ने शतकीय साझेदारी की जिसमे पुजारा ने 89 बाल मे 54 रन बनाये। हालाकि दोनो बल्लेबाजो के पास शतक बनाने का बहुत बाढ़िया मौका था लेकिन चूक गये।

अजिंक्या रहाणे और हनुमा बिहारी दोनो क्रीज पर डटे हुए -

अजिंक्या रहाणे और बिहारी के बीच 34 रन की साझेदारी हो गयी है ।
रहाणे ने 45 बाल में 18* रन बनाकर नाबाद है,

और हनुमा बिहारी ने 35 बालो में  27 रन बनाक्रर नाबाद है।

Comments