Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2018

10 ओवर के मैच में धमाका 56 बाल में 126 रन ठोक दिये।🏆🏆🏆🏆🏆

Sharjah    में हो   रहे   T10 league मेें pakhtoons नाम की टीम ने 126 रन का टारगेट 9.2 ओवर में ही चेेेस कर लिया। T10 league  के दुसरे सीजन के मैच मे Maratha Arabians और pakhtoons के बीच में मैच था,  जिसमे Maratha arbians की टीम ने Najibullah के 14 बाल मे 36 रन और kamran akmal ने 15 बालो में 25 रन और Brendon taylo के  12  बाल में 23 रन तथा राशीद खान के 7 बाल में 21 रन के योगदान से  10 ओवर में 6 विकेट खोके 125 रन का स्कोर खड़ा किया। Colin ingam और Shafiqullah के आतिशी पारी ने pakhtoons को जीत दिलाई।🏏🏏🏏 125 रन के जवाब में उतरी pakhtoons की टीम की शुरूआत ठीक नही रही 11 रन पर   पहला विकेट  Andre Fletcher के रूप मे गिरा, उसके बाद अफगानी बैट्समैन shafiqullah ने delport के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी की , delport ने अपनीं पारी में 23  बालो में 2 द्दक्के और 2 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेलकर आउट हो गये । उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 4.4 ओवर मे 61/2 था। अब टीम को जीत के लिये 32 बाल में 65 रन की जरूरत थी, इ...

India vs cricket Australia XI Day 2 टीम इंडिया का स्कोर 238/4पृथ्वी शॉ ने 66 रन बनाये। ,🎻🏆🏆🥉🥉🏏🏏

India vs Cricket Australia XI के खिलाफ practice match में पृथ्वी शॉ ने 66 और चेतेश्वर पुजारा ने 54* रन बनाये- 6 जनवरी से शुरु हो रहे भारत और आस्ट्रेलिया के बीच test match    से पहले प्रैक्टिस मैच में भारत ने लंच के बाद 56 ओवर में 4 विकेट खोकर 238 रन बना लिये है। पृथ्वी शॉ  का फार्म बरकरार -  https://amzn.to/2RgRRXo पृथ्वी का फार्म आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच मे भी बरकरार रहा उन्होने मात्र 69 बाल में 11 चौको की मदद से 66 रन ठोक करआउट हो गये। उन्होने Windies के खिलाफ अपने टेस्ट कैरियर का आगाज किया था । और वहा पर अपने पहले ही मैच मे शतक ठोक दिया।  इसी कारण से उन्हे आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल किया गया। लोकेश राहुल का खराब फार्म जारी- Windies के खिलाफ राहुल का खराब फार्म आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में दिखा वो केवल 3 रन बनाकर आउट हो गये। विराट कोहली  और  पुजारा ने अर्द्धशतक लगाये - भारतीय फैन्स के लिये बढ़िया खबर ये कि कोहली का फार्म बरकरार उन्होने अपनी पारी में 87 बाल में 67 रन बनाए । कोहली ने अपन...

भारतीय क्रिकेट के भूतपूर्व कप्तान Ms Dhoni ने Tennis में हाथ आजमाया♧♧♧♧

 भारतीय क्रिकेट के भूतपूर्व कप्तान Ms Dhoni ने  Tennis में हाथ आजमाया -  Ms Dhoni  जिनको Australia के खिलाफ़ T20 सीरीज में बाहर निकाल दिया गया था ।मंगलवार को  रांची मे  झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसियेशन )(जेएससीऐ) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टेनिस खेलते नजर आये। 37 वर्षीय धोनी अपने शहर रांची मे टेनिस खेलकर अपने देशवासियो को टेनिस के प्रति जागरूक किया। उन्हे  टेनिस खेलते देख कर कुछ ही देर मे स्टेडियम पुरा धोनी के चाहने  वालो से भर गया। सोशल मीडिया में तस्वीरो का बाढ़ आगया। Photo source- https://twitter.com/msdfansofficial/status/1067323638054031360?s=20 खेल के लिये धोनी का प्यार -  दुनिया जानती है कि खेल प्रति उनका प्यार किसी से नही छिपा है। बचपन मे गोलकीपर के तौर पर फुटबाल खेला और अब भी उन्हे क्रिकेट के अलावा कब्बडी में एड करते हुए देखा गया है। आस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी को लेकर होंगे बेताब- धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ  12 जनवरी से होने वाले 3 एकदिवसिय मैच मे वापसी कर अपना खराब  फार्म को खत्म करना...

Pakistani bowler Yasir shah ने newzeland के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर अनिल कुंबले की बराबरी की।

 यासीर शाह अनिल कुंबले के बाद लगभग 20 सालों के बाद टेस्ट मैच मे एक पारी में 10 विकेट लेने वाले एकमात्र  गेंदबाज बने।🏅🏅🏅 पहली पारी में यासीर शाह ने  newzeland के खिलाफ़ 8 विकेट लिए । शाह ने मात्र 12 ओवर और 3 गेंद में 41 रन देकर 8 विकेट झटके । जिसके कारण newzeland 418 रन का पिछा करते हुए 90 रन पर आल आउट हो गई । जिसके कारण  Pakistan को 328 रनो की बढत मिल गइ ।इसके बाद फिर यासीर शाह ने 2 विकेट झटके । इस तरह शाह ने 1 दिन  में  10 विकेट लिए ।

India vs Aus 2018-2019 Test Match जरूर देखिये।

🏏🏏🏏6 December   से शुरु हो रहें Australia और India के बीच Test match बहुत ही रोमांचक होने वाला है। इस test match मे virat kohli और Mitchell starc के बीच में बहुत जबरदस्त भिड़ंत होने वाली है सबकी निगाहें virat kohli पर होंंगी कि वो इस चुनौती का सामना कैसे करते है। 🏅🏅🏅🏅🏅 ये है match के date और time भारतीय समयानुसार ।  06 DecThursday     Aus vs india at Adelaide  5:30 am                     1st Test 14 Dec Friday          Aus vs india at Perth 7:50 am                    2ndTest 26 Dec Wednesday  Aus vs india at Melbourne 5:00 am                     3rd Test 3 Jan Thursday        Aus vs india at Sydney 5:00 am                     4th Test