Sharjah में हो रहे T10 league मेें pakhtoons नाम की टीम ने 126 रन का टारगेट 9.2 ओवर में ही चेेेस कर लिया। T10 league के दुसरे सीजन के मैच मे Maratha Arabians और pakhtoons के बीच में मैच था, जिसमे Maratha arbians की टीम ने Najibullah के 14 बाल मे 36 रन और kamran akmal ने 15 बालो में 25 रन और Brendon taylo के 12 बाल में 23 रन तथा राशीद खान के 7 बाल में 21 रन के योगदान से 10 ओवर में 6 विकेट खोके 125 रन का स्कोर खड़ा किया। Colin ingam और Shafiqullah के आतिशी पारी ने pakhtoons को जीत दिलाई।🏏🏏🏏 125 रन के जवाब में उतरी pakhtoons की टीम की शुरूआत ठीक नही रही 11 रन पर पहला विकेट Andre Fletcher के रूप मे गिरा, उसके बाद अफगानी बैट्समैन shafiqullah ने delport के साथ अर्द्धशतकीय साझेदारी की , delport ने अपनीं पारी में 23 बालो में 2 द्दक्के और 2 चौको की मदद से 36 रन की पारी खेलकर आउट हो गये । उनके आउट होने तक टीम का स्कोर 4.4 ओवर मे 61/2 था। अब टीम को जीत के लिये 32 बाल में 65 रन की जरूरत थी, इ...
Every cricket news all over world wide such as world cup,ICC champions trophy, ICC t20 worldcup, women's worldcup,bigbash league,IPL,CPL,WIPL,PCL.